आम जनता को महंगाई का झटका, आज फिर बढ़ा पेट्रोल-डीजल का दाम, जानें अपने शहर का रेट
पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर रोज बढ़ती जा रही हैं। देश की राजधानी सहित सभी महानगरों में ईंधन की कीमतों में वृद्धि हो गई है। तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। इस वृद्धि के बाद कोलकाता में पेट्रोल का भाव 104 रुपये के पार पहुंच गया है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। देश की राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल का भाव 103.54 रुपये और डीजल का दाम 92.12 रुपये हो गया है।
आपको बता दें पिछले मंगलवार से पेट्रोल के दामों में इजाफा होना शुरू हुआ था। इस बीच सप्ताह में दो दिन बीते बुधवार और इस सोमवार को केवल दाम स्थिर थे। इसके अलावा हर दिन कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.ल। पिछले 11 दिनों में पेट्रोल के दामों में 2.35 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जबकि, डीजल 3.50 रुपये तक महंगा हो गया है।
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.54 रुपये जबकि डीजल की कीमत 92.12 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल का भाव 109.54 रुपये व डीजल की कीमत 99.92 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल का दाम 104.23 रुपये जबकि डीजल का दाम 95.23 रुपये लीटर है।
चेन्नई में भी पेट्रोल 101.01 रुपये लीटर है वहीं डीजल 96.60 रुपये लीटर है।
बता दें कि आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से केवल एक एसएमएस भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का भाव चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपने मोबाइल नंबर से 92249 92249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद में उस दिन की नवीनतम कीमतें आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएगा। इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा। यदि आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।