Advertisement
12 February 2021

पेट्रोल-डीजल के दाम रिकाॅर्ड स्तर पर, ये हैं नई कीमतें

पेट्रोल और डीजल के दाम शुक्रवार को लगातार चौथे दिन फिर से बढ़ गये। देश में पेट्रोल की कीमतें इस समय रिकॉर्ड स्तर पर हैं। दिल्ली को छोड़कर अन्य शहरों में डीजल के दाम भी ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर हैं।

घरेलू बाजार में सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 29 पैसे महँगा हुआ और इसकी कीमत 88.14 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। मुंबई में पेट्रोल 28 पैसे बढ़कर 94.64 रुपये हो गया जबकि कोलकाता में 28 पैसे बढ़कर इसकी कीमत 89.44 रुपये प्रति लीटर हो गई।

चेन्नई में इसकी कीमत 26 पैसे बढ़ी और एक लीटर पेट्रोल 90.44 रुपये का बिका। पेट्रोल मुंबई में पहली बार 94 रुपये और चेन्नई में पहली बार 90 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँचा है। डीजल की कीमत दिल्ली में 35 पैसे चढ़कर 78.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई जो 30 जुलाई 2020 के बाद का रिकॉर्ड स्तर है।

Advertisement

इसकी कीमत मुंबई में 38 पैसे बढ़कर 85.32 रुपये, चेन्नई में 34 पैसे बढ़कर 83.52 रुपये और कोलकाता में 35 पैसे बढ़कर 81.96 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई।

पेट्रोल डीजल
दिल्ली------88.14------78.38
मुंबई-------94.64------85.32
चेन्नई------90.44------83.52
कोलकाता---89.44------81.96

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पेट्रोल-डीजल, पेट्रोल कीमत, Petrol and diesel prices, Petrol and diesel new prices
OUTLOOK 12 February, 2021
Advertisement