लगातार नौवें दिन स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें किस राज्य में सस्ता और कहां महंगा
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम 83 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के बाद भी भारतीय बाजार में वाहन ईंधन की कीमतों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं आया है। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा आज नौवें दिन दामों में बदलाव नहीं किए गए हैं, जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। देश में राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा और पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता बिक रहा है।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये, डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये व डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।
श्रीगंगानगर की तुलना में ब्लेयर में पेट्रोल-डीजल लगभग 33 रुपये सस्ता है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, 13 नवंबर को भी पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल की कीमत 82.96 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर है।
जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर का नाम |
पेट्रोल रुपये/लीटर |
डीजल रुपये/लीटर |
दिल्ली |
103.97 |
86.67 |
मुंबई |
109.98 |
94.14 |
चेन्नई |
101.40 |
91.43 |
कोलकाता |
104.67 |
89.79 |
ऐसे चेक करें अपने शहर के दाम
आप एक एसएमएस के माध्यम से अपने फोन पर ही पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल एसएमएस सेवा के अंतर्गत मोबाइल नंबर 9224992249 पर एसएमएस भेजना होगा। आपका मैसेज कुछ इस प्रकार का होगा RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीजल कोड। अपने क्षेत्र का आरएसपी कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह मैसेज भेजने के बाद आपके मोबाइल फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी।