Advertisement
16 February 2021

Petrol-Diesel Price: तेल की कीमतों में वृद्धि जारी, भोपाल में पेट्रोल 100 के पार

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज लगातार आठवें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की कीमत 35 पैसे बढ़ गई हैं। लिहाजा अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 89.29 रूपए और एक लीटर डीजल की कीमत 79.70 रुपए पहुंच गई है। वहीं मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल शहर में एक्सपी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई, इसके अलावा भी कई शहरों में 100 रुपये लीटर के करीब पहुंच गया है। जानें, बाकी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें क्या हैं।

दामों में बढ़ोतरी के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 95 रुपये प्रति लीटर के ऊपर चला गया है। यहां में पेट्रोल की कीमत 95.75 रूपए प्रति लीटर और डीजल की 86.72 रूपए प्रति लीटर हो गई है। यहां पेट्रोल की कीमत 29 पैसे और डीजल में 38 पैसे बढ़ी है। जबकि राजस्थान के गंगानगर में एक लीटर पेट्रोल का दाम अब 99.81 रुपए हो गया है।  हालांकि जयपुर में पेट्रोल 95.73 रुपए प्रति लीटर है।

प्रमुख जगहों में दाम-

Advertisement

मुंबई- पेट्रोल 95.75 रुपए, डीजल 86.72 रुपए प्रति लीटर

बेंगलुरू- पेट्रोल 92.23 रुपए, डीजल 84.47 रुपए प्रति लीटर

चेन्नई- पेट्रोल 91.48 रुपए, डीजल 84.80 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता- पेट्रोल 90.54 रुपए, डीजल 83.29 रुपए प्रति लीटर

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Petrol-Diesel Price, पेट्रोल-डीजल की कीमत, पेट्रोल डीजल दाम, Petrol-Diesel Price, Petrol-diesel prices in india, know new Petrol-Diesel prices
OUTLOOK 16 February, 2021
Advertisement