तेल की कीमतों ने फिर लगाई आग, सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचे पेट्रोल के दाम
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ तो वहीं डीजल की कीमत में 26 पैसे की वृद्धि हुई है। दामों में इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 84.20 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल की 74.38 रुपए पहुंच गई है। ये बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में हुई बढ़ोतरी के बाद की गई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत साल 2018 के बाद अपने सबसे उच्च स्तर पर है। 2018 में पेट्रोल की कीमत 84 रुपए तक पहुंची थी। वहीं डीजल 75.45 रुपए बिक रहा था। 2 साल के बाद वो रिकॉर्ड टूट गया है। दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के ये दाम 4 अक्टूबर 2018 को थे।
आज डीजल की कीमत में 26 से 29 पैसे तक बढ़ोतरी हुई । पेट्रोल के दाम 21 पैसे से 24 पैसे तक बढ़ गये। कल दोनों ईंधनों के दामों में लगातार 29 दिन की स्थिरता के बाद तेजी आई थी।
तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी विपणन कंपनी इंडियन आयल के अनुसार दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 23 पैसे बढ़कर 84.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 26 पैसे महंगा होकर 74.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में डीजल आज 81 रुपये प्रति लीटर से ऊपर चला गया।
आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल -डीजल के दाम इस प्रकार रहे...
पेट्रोल डीजल
दिल्ली 84.20 74.38
मुंबई 90.83 81.07
चेन्नई 86.96 79.72
कोलकाता 85.68 77.97