Advertisement
26 August 2025

पीएम मोदी ने किया मारुति सुजुकी की ई-वीटारा का शुभारंभ, 10 देशों में होगा निर्यात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के हंसलपुर में मारुति सुज़ुकी के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और बैटरी संयंत्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-वीटारा को भी लॉन्च किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि ‘मेड-इन-इंडिया’ ई-वीटारा को विश्व के सौ से अधिक देशों, जिनमें यूरोप और जापान जैसे उन्नत बाज़ार भी शामिल हैं, में निर्यात किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अवसर भारत की आत्मनिर्भरता और हरित गतिशीलता (ग्रीन मोबिलिटी) के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “आज भारत की आत्मनिर्भरता और ग्रीन मोबिलिटी हब बनने की दिशा में एक विशेष दिन है। हंसलपुर में ई-वीटारा को फ्लैग ऑफ किया जाएगा। यह बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (बीईवी) पूरी तरह भारत में बना है और इसे सौ से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा। इसके साथ ही बैटरी इकोसिस्टम को मजबूती देने के लिए गुजरात में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का उत्पादन भी शुरू होगा।”

मारुति सुज़ुकी ने लंबे इंतजार के बाद इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में कदम रखा है। ई-वीटारा के जरिए कंपनी वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन बाज़ार में प्रवेश कर रही है और भारत को सुज़ुकी का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।

Advertisement

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट के अगले चरण की भी शुरुआत की। यह प्लांट तोशिबा, डेंसो और सुज़ुकी का संयुक्त उपक्रम है। यहां स्थानीय स्तर पर हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का निर्माण शुरू होगा। इस परियोजना से भारत की बैटरी निर्माण क्षमता को गति मिलेगी और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में नए नवाचार होंगे।

विशेषज्ञों के अनुसार, इस कदम से भारत में बने बैटरियों का मूल्यवर्धन 80 प्रतिशत से अधिक तक देश में ही होगा, जिससे आयात पर निर्भरता घटेगी और घरेलू उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा।

मारुति सुज़ुकी के ई-वीटारा लॉन्च और बैटरी उत्पादन के साथ भारत न केवल स्वच्छ ऊर्जा और हरित परिवहन की दिशा में आगे बढ़ेगा बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक अहम खिलाड़ी के रूप में उभरेगा। यह विकास भारत की आर्थिक प्रगति और पर्यावरण संरक्षण दोनों को नया आयाम देने वाला साबित होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Narendra Modi, Maruti Suzuki, e-Vitara, electric vehicle, battery plant, Hansalpur Gujarat, self-reliance, green mobility, hybrid battery electrodes, global manufacturing hub
OUTLOOK 26 August, 2025
Advertisement