Advertisement
26 March 2017

मौजूदा मोबाइल उपभोक्ताओं को जल्द करानी पड़ सकती है आधार-पहचान जांच

google

दूरसंचार सेवाप्रदाताओं के संगठन सीओएआई ने कहा कि उसकी सदस्य कंपनियां इस हफ्ते बैठक कर मौजूदा एक अरब से भी अधिक मोबाइल उपभोक्ताओं की प्रमाणन प्रक्रिया की रूपरेखा पर चर्चा करेंगी।

दूरसंचार विभाग की एक अधिसूचना में कहा गया है, सभी लाइसेंसधारकों कंपनियों को सारे मौजूदा मोबाइल उपभोक्ताओं प्रीपेड और पोस्टपेड का आधार आधारित ई-केवाईसी अपने ग्राहक को जानो के माध्यम से पुन:प्रमाणन करना चाहिए।

अधिसूचना में कहा गया है कि सभी कंपनियों को अपने मौजूदा ग्राहकों को प्रिंट, इलैट्रानिक और एसएमएस के माध्यम से उच्चतम न्यायालय के पुन:प्रमाणन के आदेश की सूचना देनी होगी। उन्हें इस प्रक्रिया की जानकारी अपनी वेबसाइट पर देनी चाहिए।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने इस साल फरवरी में आदेश दिया था कि, नये उपभोक्ताओं के साथ-साथ सभी मोबाइल फोन उपभोक्ताओं का पता और पहचान सुनिश्चित करने के लिए प्रमाणन की एक प्रभावी प्रक्रिया विकसित हुई है। निकट भविष्य में विशेषकर आज से एक साल के भीतर मौजूदा उपभोक्ताओं के मामले में इसी तरह की प्रमाणन प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाना चाहिए। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मोबाइल, आधार, जांच, सेवा, mobile, aadhar, investigation, service
OUTLOOK 26 March, 2017
Advertisement