Advertisement
15 December 2015

आस्ट्रेलिया में अडाणी की परियोजना को हरी झंडी

गूगल

पर अदालत ने साथ में यह टिप्पणी भी की है कि कंपनी ने इस परियोजना से रोजगार और रायल्टी समेत आर्थिक फायदों की बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। क्वींसलैंड प्रांत में गैलिली बेसिन में इस विशाल परियोजना को इस आधार पर चुनौती दी गयी थी कि इससे भूजल, जैव-विविधता और जलवायु प्रभावित होगी। यह आस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी कोयला परियोजना है।

संरक्षणवादियों को डर है कि इस परियोजना के कारण पास में स्थित विश्व प्रसिद्ध ग्रेट बैरियर रीफ और कई संवेदनशील जीव प्रजातियों को खतरा है तथा इस परियोजना के चलते जलवायु परिवर्तन की स्थिति और बदतर होगी। एबीसी न्यूज के मुताबिक अदालत ने पर्यावरण मंत्री ग्रेग हंट से कहा कि वह कुछ शर्तों के आधार पर अडाणी समूह को खनन पट्टा प्रदान करे ताकि लुप्तप्राय काली गर्दन वाली चिड़िया की रक्षा हो सके। अदालत ने कहा इन शर्तों में सुबह से लेकर छह घंटे तक जलाशयों की निगरानी, बेहतर आकलन और काली गर्दन वाली चिड़िया (फिंच) का सर्वेक्षण शामिल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अडाणी समूह, आस्ट्रेलिया, कोयला परियोजना, अदालत, पर्यावरणवादी, याचिका, ख‌ारिज
OUTLOOK 15 December, 2015
Advertisement