Advertisement
05 December 2015

अब पीक आवर में सीएनजी महंगी देने की तैयारी

गूगल

पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में लोगों को दो अलग-अलग दरों पर सीएनजी मिलेगी, जिसके तहत पीक आवर और नॉन पीक आवर निर्धारित किए जाएंगे। पीक आवर में सीएनजी महंगी मिलेगी जबकि नॉन पीक आवर में 50 पैसे प्रति यूनिट तक सस्ती दी जा सकती है।

सरकार सीएनजी किट की उपलब्धता बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। किट पर सॉफ्ट लोन देकर या फिर एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर सीएनजी का इस्तेमाल बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। मंत्रालय सीएनजी पर एक्साइज ड्यूटी करीब 2 फीसदी तक घटाने पर विचार कर रहा है। फिलहाल सीएनजी पर 14% एक्साइज ड्यूटी है। सीएनजी पंप की तादाद बढ़ाने के लिए केंद्र व दिल्ली सरकार से इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड को अतिरिक्त जमीन दिलवाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। 

आज पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दिल्ली में सीएनजी की उपलब्धता और आपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदूषण घटाने और पर्यावरण के लिए दिल्ली के अधिक से अधिक वाहनों द्वारा सीएनजी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। प्रधान ने सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया है। उन्होंने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड से सीएनजी किट में बेहतर तकनीक अपनाने और दिल्ली में सीएनजी के उपयोग को प्रोत्साहन देने को कहा है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली, प्रदूषण, दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय, सीएनजी ईंधन, धर्मेंद्र प्रधान, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, सीएनजी, Delhi, Pollution, Delhi Government, Central Government, Petrolium and Natural Gas Ministry, CNG, Dharmendra Pradhan, Indraprast
OUTLOOK 05 December, 2015
Advertisement