रघुराम राजन की मंशा, दोबारा गवर्नर बनें और बहुत कुछ करें
उन्होंने यह बात ऐसे समय में की है जबकि सत्तारुढ़ भाजपा में कुछ लोग उनके कार्यकाल का विस्तार किये जाने के खिलाफ हैं। राजन ने कहा, चीजों को वास्तव में आगे बढाने के मामले में मुझे संतोष है ताकि अर्थव्यवस्था का माहौल सुधरे। राजन का तीन वर्षीय कार्यकाल सितंबर में खत्म हो रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल के विस्तार के बारे में ‘भाजपा और सरकार के अंदर उत्तेजना' और इस मुद्दे पर राजनीति के बारे में एक प्रश्न के जवाब में यह बात कही। इस सवाल पर कि यदि उन्हें दूसरा कार्यकाल नहीं दिया जाता है तो क्या केंद्रीय बैंक के प्रमुख के तौर पर उनका काम अधूरा रह जाएगा के जवाब में राजन ने कहा, यह एक अच्छा सवाल है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हमने बहुत कुछ हासिल किया है। मेरा तात्पर्य है कि हमेशा ही कुछ न कुछ और करने को बचा ही रहता है।' गौरतलब है कि वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा था कि राजन को उनके पद से हटा देना चाहिए। स्वामी ने देश में औद्योगिक गतिविधियों में गिरावट और बेरोजगारी के लिए राजन की नीतियों को जिम्मेदार बताया है।