19 June 2017
अमिताभ होंगे GST के ब्रांड एम्बेसडर, देखिये इस VIDEO में क्या बोले बच्चन
गौरतलब है कि एक जुलाई से देश में जीएसटी की नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली लागू होनी है। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमाशुल्क विभाग बच्चन को जीएसटी का ब्रांड एंबेसडर बनाने जा रहा है। बिग बी के साथ 40 सेकेंड का एक प्रचार वीडियो पहले ही शूट कर लिया गई है। ध्यान रहे इसके पहले बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू जीएसटी की ब्रांड एंबेसडर थीं।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार 1 जुलाई से जीएसटी को लागू करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। कुछ गैर भाजपा राज्यों ने अभी अपनी विधानसभाओं में इसे पास नहीं कराया है। अब देखना होगा कि जीएसटी एक जुलाई से लागू हो पाता है या नहीं।
GST - An initiative to create a unified national market. #OneNationOneTaxOneMarket pic.twitter.com/Cti76a8KUF
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) June 19, 2017
Advertisement