Advertisement
31 May 2015

अमूल का दूध दो रुपये महंगा

गर्मियों के दौरान दूध की महंगाई रसोई का बजट बिगाड़ सकती है। अमूल ब्रांड से दूध बेचने वाली देश की सबसे बड़ी संस्‍था गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ ने गुजरात के कुछ हिस्सों में सभी प्रकार के दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है। गुजरात के बाद अमूल का दूध देश के दूसरे राज्‍यों में भी महंगा हो सकता है। अमूल के बाद देश की अन्‍य डेयरी कंपनियां भी दूध का दाम बढ़ा सकती है। आमतौर पर अमूल को देखकर ही अन्‍य कंपनियां दूध के दाम तय करती हैं। 

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ के प्रबंध निदेशक आर. एस. सोढी ने बताया कि फेडरेशन ने आणंद, खेड़ा व अहमदाबाद के साथ-साथ सौराष्ट्र के सभी जिलों में दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढाने का फैसला किया है। बढ़ी हुई कीमतें एक जून से प्रभावी हो जाएंगी। इस तरह गुजरात के कई इलाकों में अब अमूल गोल्‍ड दूध 48 रुपये प्रति लीटर, अमूल शक्ति 44 रुपये, अमूल स्लिम 36 अौर अमूल ट्रीम 34 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। अमूल टी-स्‍पेशल का दाम 42 रुपये से बढ़ाकर 44 रुपये लीटर हो जाएगा। गौरतलब है कि इस बार अमूल ने करीब साल भर बाद दूध के दाम बढ़ाएं हैं। इसके पीछे चारे की महंगाई और दूध खरीद की बढ़ती लागत को वजह बताया जा रहा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमूल, दूध के दाम, महंगाई, डेयरी कंपनियां, Gujarat, Amul, milk price
OUTLOOK 31 May, 2015
Advertisement