अडाणी की कोयला खदान में कोई पब्लिक फंडिंग नहीं : टर्नबुल
टर्नबुल ने ये टिप्पणियां दक्षिण आस्ट्रेलिया में एक चुनावी अभियान के दौरान कीं। एक एनिमेशन फिल्म फाइंडिंग नीमो के क्लाउन फिश की तरह कपड़े पहने पर्यावरणवादी प्रदर्शनकारियों ने उनसे आग्रह किया कि भारतीय खनन कंपनी अडाणी की विवादास्पद परियोजना के लिए कोई पब्लिक फंडिंग न की जाए। टर्नबुल ने कहा, अडाणी की कोयला खान में पब्लिक फंडिंग नहीं की गई है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वह भी उनकी तरह ही जलवायु परिवर्तन को गंभीरता से लेते हैं।
अडाणी का आस्ट्रेलिया में दुनिया की सबसे बड़ी कोयला खदान को चालू करने का काम समय-समय पर बाधित होता रहा है। पिछले साल अगस्त में एक संघीय अदालत ने पर्यावरणीय चिंताओं को देखते हुए परियोजना को मिली वास्तविक मंजूरी को वापस ले लिया था। इसके बाद पिछले साल अक्तूबर में आस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा इसे फिर से मंजूरी दिए जाने के बाद परियोजनाओं को नया जीवन मिला।