Advertisement
20 March 2015

बीएसएनएल करेगा 1,000 करोड़ रुपये निवेश

गूगल

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने आज चेन्नई में यह जानकारी दी। बीएसएनएल के निदेशक एन.के. गुप्ता ने कहा, हमने कई उपाय किए हैं। पिछले सप्ताह ही हमने लैंडलाइन ग्राहकों को अगली पीढ़ी की सेवाओं की ओर स्थानांतरित करना शुरू किया है। इससे ग्राहकों को कई सेवाएं मिलेंगी। इसके अलावा हम बीएसएनएल स्काइप के साथ भी परीक्षण कर रहे हैं। वाई-फाई हॉट स्पॉट के लिए दक्षिण क्षेत्र में पर्यटन स्थलों पर 14 केंद्रों की पहचान की गई है।

उन्होंने चेन्नई में डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी सीटीआरएलएस के साथ चौथे इंटरनेट डेटा सेंटर का शुभारंभ करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि इन योजनाओं पर 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होगी। इन्हें शुरू करने में कम से कम पांच से छह माह का समय लगेगा। फिलहाल बीएसएनएल ने इस तरह के इंटरनेट डेटा सेंटर अहमदाबाद, फरीदाबाद व हैदराबाद में स्थापित किए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: निवेश, लैंडलाइन, मोबाइल, डाटा सेंटर, वाई-फाई, बीएसएनएल
OUTLOOK 20 March, 2015
Advertisement