Advertisement
13 April 2016

सर्राफा कारोबारियों की हड़ताल समाप्त

गूगल

सरकार के इस आश्वासन कि उत्पाद शुल्क अधिकारी उन्हें किसी भी तरीके से परेशान नहीं करेंगे,  सर्राफा कारोबारियों ने 12 दिन के लिए अपनी हड़ताल वापस ले ली है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष सुरिंदर कुमार जैन ने कहा, हमने सरकार के आश्वासन के बाद अस्थायी रूप से 24 अप्रैल तक अपनी हड़ताल वापस ले ली है।

महाराष्ट्र राज्य सर्राफा स्वर्णकार फेडरेशन के अध्यक्ष फतेचंद रंका ने बताया कि महाराष्ट्र के सर्राफा कारोबारियों ने भी 24 अप्रैल तक अपनी हड़ताल वापस ले ली है। राजस्थान सर्राफा संघ, जयपुर के अध्यक्ष सुभाष मित्तल ने कहा कि राजस्थान के जौहरियों, कारोबारियों तथा कारीगरों ने कल से अपनी दुकानें खोल दी हैं।

बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार वर्मा ने कहा कि यदि सरकार एक प्रतिशत के उत्पाद शुल्क को वापस लेने की हमारी मांग को पूरा नहीं करती है, तो 25 अप्रैल से हम फिर हड़ताल पर चले जाएंगे। इस बीच, मेरठ के जौहरियों ने भी आज अपनी दुकानें खोल लीं। इस 42 दिन की हड़ताल में रत्न एवं आभूषण उद्योग को एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। करीब 300 संगठनों के तीन लाख से अधिक सर्राफा कारोबारी 2 मार्च से हड़ताल पर थे। सरकार ने जौहरियों की मांग पर विचार के लिए पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अशोक लाहिड़ी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। समिति अपनी रिपोर्ट 60 दिन में सौंपेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आभूषण, ज्वैलर्स, सर्राफा, बुलियन, सोना, चांदी, हड़ताल, उत्पाद शुल्क, सरकार
OUTLOOK 13 April, 2016
Advertisement