Advertisement
24 January 2017

रोजगार अवसरों में कटौती कर सकता है ऑटोमेशन: रंगराजन

google

उन्होंने कहा, हालांकि भारत में मशीनों द्वारा मानवीय रोजगारों की जगह लेना चेतावनीजनक स्तर पर नहीं है लेकिन भविष्य को देखते हुए इसे ध्यान में रखा जाना चाहिए।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के सामने आने के मद्देनजर उन्होंने कहा कि सटीकरता के उच्च स्तर पर मशीनें अब तेजी से मानव रोजगारों की जगह लेती जा रही हैं जबकि कुछ साल पहले तक ऐसा नहीं था।

उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्रांति के शुरुआती चरण में मशीन, मानव की मदद कर रही थीं लेकिन अब मशीनें तेजी से मानव रोजगारों की जगह ले रही हैं।

Advertisement

रंगराजन ने कहा कि भारत में भले ही हालात उतने चिंताजनक नहीं हों लेकिन यह स्थिति तो आनी ही है और इस बारे में सोचना होगा। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ऑटोमेशन, रोजगार, कैशलेस, नोटबंदी, automation, employment, cashless, note ban
OUTLOOK 24 January, 2017
Advertisement