Advertisement
08 December 2016

सिगरेट की तस्करी ने सोने की तस्करी को भी पीछे छोड़ा

google

2015-16 में 162 करोड़ रुपये मूल्य की तस्करी की सिगरेट जब्त की गई जबकि 2014-15 में 90.75 करोड़ रुपये की सिगरेट जब्त की गई।

इस अवधि में कपड़े तथा रेशमी धागे की तस्करी में भी काफी वृद्धि दर्ज की गई। इनकी तस्करी इस दौरान 73.8 प्रतिशत बढ़कर 41.78 करोड़ रुपये की रही जबकि 2014-15 में यह 24.03 करोड़ रुपये मूल्य की रही।

वहीं जब्त सोने की मात्रा आलोच्य वित्त वर्ष में 61.6 प्रतिशत बढ़कर 1,119.11 करोड़ रुपये रही जो कि 2014-15 में 692.35 करोड़ रुपये रही थी।

Advertisement

रपट में कहा गया है कि भारत में सिगरेटों की तस्करी बढ़ने की मुख्य वजह उंचे कर है। सिगरेट की तस्करी को कम जोखिम व उंची आय वाला अपराध माना जाता है।

वर्तमान में सिगरेट पर बढ़े कर की वजह से यह कर चोरी यानी तस्करी के लिहाज से फायदे का सौदा माना जा रहा है। निर्यात करने वाले देश और आयात करने वाले देश में कर दरों में भारी अंतर की वजह से एेेसा होता है। भाषा एजेंसी 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सिगरेट, तस्‍करी, भारत, सोने की तस्‍करी, रिपोर्ट, report, smuggling, gold, india
OUTLOOK 08 December, 2016
Advertisement