Advertisement
07 September 2016

सरकारी बैंकों के निजीकरण के लिए तैयार नहीं है देश : जेटली

google

जेटली ने यहां इकाॅनामिस्ट इंडिया समिट में कहा, हम कुछ बैंकों कोे पुनर्गठित करने का प्रयास कर रहे हैं क्यों कि एेसा न होने पर उन्हें प्रतिस्पर्धा के माहौल में मुश्किल हो सकती है। एक मामले में हम सरकार की हिस्सेदारी घटाकर 49 प्रतिशत करने के बारे में सोच रहे हैं वह आईडीबीआई बैंक है। जेटली ने कहा कि पुनर्गठित तरीके से वे संभवत: अपनी मौजूदा स्थिति में बने रहेंगे।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत को अब भी लगता है कि इन :सरकारी: बैंकों ने जो भूमिका निभाई है वह बहुत महत्वपूर्ण रही है। यह पूछने पर कि वित्तीय क्षेत्र में निजीकरण की कोई जगह क्यों नहीं है, उन्होंने कहा, सुधारों के एक निश्चित स्तर पर पहुंचने के लिए आपको उस स्तर की सार्वजनिक सोच विकसित करनी होती है। भारत में प्रतिस्पर्धा के बावजूद सामाजिक क्षेत्र के वित्तपोषण के बड़े हिस्से में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की भूमिका अपेक्षाकृत बहुत बड़ी है। जेटली ने कहा कि आम राय अभी एेसे स्थान पर नहीं पहुंची है जहां लोग इस क्षेत्र में किसी प्रकार के निजीकरण के बारे में सोच सकें।

उन्होंने कहा, कुछ चुनिंदा सुधार होते हैं, मसलन, हमने एक नीति की घोषणा की है कि बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी घटाकर 52 प्रतिशत की जा सकती है। वसूल न हो रहे कर्जों के बारे में जेटली ने कहा कि एनपीए :अवरूद्ध रिण: घटाने के लिए कई पहल की गयी है। उन्होंने कहा, एक भी क्षेत्र एेसा नहीं बचा है जिसे हमने समस्याओं के समाधान के मामले में पीछे छोड़ा हो, यदि आप पूछें कि जीएसटी पारित होने और उसके संभावित क्रियान्वयन के बीच जबकि वह प्रक्रिया चल रही है, मेरी प्राथमिकता क्या होगी तो निश्चित तौर पर यह :प्रथमिकता: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का स्वास्थ्य है।

Advertisement

जेटली ने यह भी संकेत दिया कि सरकार बजट में घोषित 25,000 करोड़ रुपए की राशि के अलावा इन बैंकों को कुछ और पूंजी प्रदान करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, यह बैंकों के पूंजीकरण के लिए बजट में प्रदान की गई सहायता के अतिरिक्त होगी। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सरकारी बैंक, वित्‍त मंत्री, अरुण जेटली, अर्थव्‍यवस्‍था, आईडीबीआई बैंक, सार्वजनिक बैंक, economy, bank, arun jaitley, idbi bank, public sector bank
OUTLOOK 07 September, 2016
Advertisement