Advertisement
08 May 2017

एसबीआई का होम लोन सस्ता, जानिए कितनी होगी ईएमआई

GOOGLE

बैंक का होम लोन सस्ता होने से अब ईएमआई सस्ती होने जा रही है।  घटी हुई दरें 9 मई 2017 से लागू हो जाएंगी।

एसबीआई के होम लोन की खास बातें

-योजना के तहत कर्ज लेने वाली महिलाओं को 8.35 प्रतिशत की दर पर होम लोन उपलब्ध होगा।

Advertisement

-सरकार की सस्ते मकानों की इस नई योजना के तहत 30 लाख रपये तक होम लोन लिया जा सकता है।

-पुरूष ग्राहकों के लिए यह सीमित अवधि की योजना 31 जुलाई तक उपलब्ध है।

-इसमें वेतनभोगी वर्ग के लिये ब्याज दर 0.20 प्रतिशत घटाकर 8.40 प्रतिशत की गई है जबकि गैर-वेतनभोगी वर्ग के लिये इसमें 0.15 प्रतिशत की कटौती की गई है।

- ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कमी का मतलब मासिक किस्त (ईएमआई) में 530 रुपये की बचत होगी।

प्रधानमंत्री के सपने को साकार करेगा यह प्लान

स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक रजनीश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री की 2022 तक सभी को अपना घर उपलब्ध कराने की दिशा में यह बड़ा कदम है। इस मामले में बैंक उद्योग में एसबीआई सबसे कम दरों की पेशकश कर रहा है। उनहोंने बताया कि एसबीआई का कुल होम लोन 2,230 अरब रपये पर पहुंच चुका है। इस लिहाज से उसकी बाजार हिस्सेदारी 25-26 प्रतिशत है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Decrease, home loan, SBI, know, how much, interest rate, एसबीआई, होम लोन, सस्ता
OUTLOOK 08 May, 2017
Advertisement