18 February 2016
दूरसंचार विभाग ने फ्रीडम251 पर स्पष्टीकरण मांगा: सोमैया
भाजपा सांसद किरिट सोमैया के अनुसार मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से कंपनी की विश्वसनीयता जांचने को कहा है। सोमैया ने ट्वीटर पर लिखा है, दूरसंचार मंत्रालय ने बिना बीआईएस प्रमाणन के फ्रीडम 251 की मार्केटिंग को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से कंपनी की विश्वसनीयता जांचने को कहा गया है।
भाजपा सांसद ने इस बारे में दूरसंचार मंत्रालय, दूरसंचार नियामक टाई, उपभोक्ता मामलात मंत्रालय, सेबी, कारपोरेट कार्य मंत्रालय, आरबीआई व राज्य सरकारों से संपर्क किया था। रिंगिंग बेल्स 251 रुपये में स्मार्टफोन की पेशकश कर अचानक ही चर्चा में आई है। सोमैया के ट्वीट से जुड़े सवालों पर दूरसंचार मंत्रालय कोई टिप्पणी नहीं ली जा सकी।