Advertisement
05 September 2016

राजन के अधूरे काम को पूरा करने की जिम्मेदारी होगी डॉ. पटेल पर

गूगल

 राजन का कार्यकाल कल पूरा हो गया और अब बागडोर पटेल के हाथ में होगी। हालांकि व्यावहारिक रूप से पटेल का पहला कार्य दिवस छह सितंबर को हो सकता है क्योंकि सोमवार को गणेश चतुर्थी का अवकाश है। राजन के कार्यकाल में पटेल ने बढ़ती कीमतों से लड़ने के लिए नया खाका तैयार किया और उन्होंने अनौपचारिक रूप से मुद्रास्फीति विरोधी योद्धा कहा जाता है।

पटेल के सामने सबसे बड़ी चुनौती बैंकों की बैलेंसशीट से एनपीए (वसूल नहीं हो रहे) रिणों की सफाई हो सकती है। राजन ने ही अपने कार्यकाल में बैंकों के खातों को साफ करने के लिए डीप सर्जरी यानी गहरी शल्यक्रिया  का बीड़ा उठाया था। यह प्रकिया चल रही है और अब अनेक बैंक, कंपनियां इसके खिलाफ लाबिंग कर रही हैं। राजन ने 2013 में जब कार्यकाल संभाला तो वैश्विक बाजारों में उतार-चढाव था और रुपया टूट रहा था। अब ऐसा नहीं है। वित्तीय बाजारों में अपेक्षाकृत स्थिरता है, रुपये की स्थिरता को लेकर चिंताएं भी कम हैं। केन्या में जन्मे गुजराती मूल के पटेल अर्थशास्त्र के विद्वान हैं। उनकी उच्च शिक्षा और शोध कार्य येल तथा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में हुआ है। डा उर्जित पटेल आरबीआई के 24वें गवर्नर हैं।

पटेल के साथ काम कर चुके अनेक उद्योगपतियों, कंपनी अधिकारियों व बैंकरों को उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक के आस्ति गुणवत्ता समीक्षा (एक्यूआर) निर्देशों के कारण कंपनियों व बैंकों के समक्ष दिक्कतों को लेकर वे (पटेल) बेहतर समझ दिखाएंगे। ऐसे अनेक लोगों को तो यहां तक भी उम्मीद है कि एक्यूआर प्रणाली में समय के साथ अनेक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि राजन ने आरबीआई में अपने आखिरी कार्यदिवसों में बार-बार दोहराया कि इस प्रकिया को मार्च 2017 तक पूरा कर लिया जाना चाहिए। राजन ने बैंकों की बैलेंस शीट की साफ सफाई के लिए यही समय सीमा तय की है। पटेल आईएमएफ व वित्त मंत्रालय के साथ काम कर चुके हैं। संभवत: वे केंद्रीय बैंक के पहले गवर्नर हैं जो किसी निजी कंपनी के साथ काम कर चुके हैं। पटेल मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ काम कर चुके हैं। वे विभिन्न रूपों में गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कारपोरेशन,  आईडीएफसी व एमसीएक्स से भी जुड़े रह चुके हैं। एक वरिष्ठ बैंकर ने कहा, रिजर्व बैंक के शीर्ष पद के व्यक्तित्व में पटेल के साथ आने वाला बदलाव उद्योग जगत व बैंकरों के लिए आसान नजर आ रहा है जो कि राजन की नीतिगत कार्रवाईयों के कारण प्राय: निशाने पर रहे हैं।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Urjit Patel, new Governor, RBI, भारतीय रिजर्व बैंक, नये गवर्नर, डॉ. उर्जित पटेल
OUTLOOK 05 September, 2016
Advertisement