06 June 2016
		
	
		नया यू ट्यूब चैनल शुरू करने जा रहे हैं ड्वेन जॉनसन
google
			स्टूडियो 71 डिजिटल मनोरंजन कंपनी और कई चैनलों वाला नेटवर्क है जिसका मालिकाना हक प्रोसईबेनसैटडॉट 1 ग्रुप के पास हैं। वैरायटी की खबर के मुताबिक, नये चैनल सेवन बक्स डिजिटल स्टूडियो पर 44 वर्षीय जॉनसन के अपने वीडियो दिखाये जाएंगे।
द यूट्यूब चैनल ने शीर्ष डिजिटल प्रतिभा के साथ मासिक सहयोग का वादा किया है। साथ ही साथ इस पर एक एक्शन से भरपूर पटकथाओं वाली ऑनलाइन श्रंखलाएं दिखायी जाएंगी। जॉनसन ने कहा, मेरे परिवार के अलावा मेरा सोशल मीडिया से काफी मजबूत रिश्ता है और इससे विश्वभर में प्रशंसकों से सीधे और व्यक्तिगत तौर पर जुड़ने का मौका मिलता है।