Advertisement
10 January 2016

अपनी प्रतिस्पर्धी भारतीय कंपनी का विज्ञापन नहीं चलाएगी फेसबुक

गूगल

 

हाइक के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, विज्ञापनकर्ताओं के पास अन्य विकल्पों में एक विकल्प सेंड पीपल टू योर वेबसाइट का भी है। कुछ सप्ताह पहले हमारे लिए इस विकल्प का उपयोग बंद कर दिया गया जबकि हम अन्य गैर प्रमुख विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि शुरुआत में उन्हें लगा कि यह तकनीकी खामी है लेकिन जब हमारी टीम ने फेसबुक को पत्र लिखा तो सोशल नेटवर्किंग साइट ने कहा कि हाइक अपना विज्ञापन नहीं डाल सकेगी।

प्रवक्ता ने फेसबुक से मिली सूचना के बारे में कहा, सोशल नेटवर्किंग साइट ने कहा कि कुछ विशिष्ट उत्पाद और सेवाएं हैं जिनका फेसबुक पर विज्ञापन नहीं हो सकता और ऐसा लगता है कि हाइक उनमें से एक है। दुर्भाग्य से आप ऐसे विज्ञापन नहीं डाल पाएंगे।

Advertisement

गौरतलब है कि फेसबुक इन दिनों भारत में अपनी इंटरनेट सेवा फ्री बेसिक्स के पक्ष में अभियान चला रही है और उसका दावा है कि वह पूरी तरह नेट निरपेक्षता के पक्ष में है मगर इस प्रकार अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनी को बराबरी का मौका नहीं देकर कंपनी ने यही साबित किया है कि उसका दावा पूरी तरह खोखला है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: फेसबुक, व्हाट्स एप, हाइक मैसेंजर, विज्ञापन, विवाद, सुनील मित्तल, भारती एंटरप्राइजेज
OUTLOOK 10 January, 2016
Advertisement