अपनी प्रतिस्पर्धी भारतीय कंपनी का विज्ञापन नहीं चलाएगी फेसबुक
हाइक के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, विज्ञापनकर्ताओं के पास अन्य विकल्पों में एक विकल्प सेंड पीपल टू योर वेबसाइट का भी है। कुछ सप्ताह पहले हमारे लिए इस विकल्प का उपयोग बंद कर दिया गया जबकि हम अन्य गैर प्रमुख विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि शुरुआत में उन्हें लगा कि यह तकनीकी खामी है लेकिन जब हमारी टीम ने फेसबुक को पत्र लिखा तो सोशल नेटवर्किंग साइट ने कहा कि हाइक अपना विज्ञापन नहीं डाल सकेगी।
प्रवक्ता ने फेसबुक से मिली सूचना के बारे में कहा, सोशल नेटवर्किंग साइट ने कहा कि कुछ विशिष्ट उत्पाद और सेवाएं हैं जिनका फेसबुक पर विज्ञापन नहीं हो सकता और ऐसा लगता है कि हाइक उनमें से एक है। दुर्भाग्य से आप ऐसे विज्ञापन नहीं डाल पाएंगे।
गौरतलब है कि फेसबुक इन दिनों भारत में अपनी इंटरनेट सेवा फ्री बेसिक्स के पक्ष में अभियान चला रही है और उसका दावा है कि वह पूरी तरह नेट निरपेक्षता के पक्ष में है मगर इस प्रकार अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनी को बराबरी का मौका नहीं देकर कंपनी ने यही साबित किया है कि उसका दावा पूरी तरह खोखला है।