Advertisement
21 January 2016

भारत में 2015 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का प्रवाह दोगुनाः अंकटाड

अंकटाड के निवेश एवं उपक्रम विभाग के निदेशक जेम्स भुाान ने कहा, वैश्विक स्तर पर एफडीआई उम्मीद से कहीं अधिक यानी ।,700 अरब डालर पर पहुंच गया, जो इसका संकट पूर्व का स्तर है। इसके अलावा यह वैश्विक वित्तीय एवं आर्थिक संकट के बाद से सबसे ऊंचा स्तर है।

रिपोर्ट के अनुसार विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में एफडीआई का प्रवाह नए ऊंचे स्तर 741 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो 2014 की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है। एशिया सबसे अधिक एफडीआई पाने वाला क्षेत्र रहा और क्षेत्र को 500 अरब डॉलर का विदेशी निवेश मिला, जो वैश्विक प्रवाह का एक-तिहाई बैठता है।

वर्ष 2015 में अमेरिका में सबसे अधिक 384 अरब डालर का एफडीआई आया। उसके बाद हांगकांग (163 अरब डालर), चीन (136 अरब डालर), नीदरलैंड (90 अरब डालर), ब्रिटेन (68 अरब डालर), सिंगापुर (65 अरब डालर), भारत (59 अरब डालर), ब्राजील (56 अरब डालर), कनाडा (45 अरब डालर) और फ्रांस (44 अरब डालर) का स्थान रहा।

Advertisement

अंकटाड के निवेश एवं उपक्रम विभाग के निदेशक जेम्स झान ने कहा, ‘ इसमें बड़ी बात यह है कि इस एफडीआई में कुछ ऐसा एफडीआई भी है जो उत्पादक क्षेत्र में नहीं आया और यह कंपनियों के कारोबार के पुनर्समायोजन या उनके अपने ही निवेश की उल्टा-पल्टी का हिस्सा है। अंकटाड का अनुमान है कि वर्ष 2016 में एफडीआई प्रवाह घटेगा जो वैश्विक अर्थव्यवस्था की कमजोरी और वैश्विक वित्तीय बाजार में उठापटक और कमजोर मांग तथा बड़े उभरते बाजार की वृद्धि दर में भारी गिरावट को परिलक्षित करता है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: FDI, UNCTAD, US, Hong Kong, चीन, नीदरलैंड, ब्रिटेन, सिंगापुर
OUTLOOK 21 January, 2016
Advertisement