GST Day 1: आज से देश में नहीं लगेंगे 17 टैक्स और 26 सेस
देश जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स को लागू करना एक बड़ा टैक्स सुधार माना जा रहा है। हालांकि वित्त मंत्री अरुण जेटली स्वीकार कर चुके हैं कि शुरू-शुरू में जीएसटी लागू होने में दिक्कतों का सामना होगा। टैक्स विशेषज्ञों के मुताबिक जीएसटी लागू होने के साथ ही देशभर से 17 टैक्स और 26 सैस समाप्त हो जाएंगे।
जीएसटी के तहत सभी वस्तुओं और सेवाओं को चार ब्रैकेट में रखा गया है। जिन पर 5, 12, 18, और 28 फीसदी की दर से कर लगेगा। आइये ब्रैकेटवार जाने किन आइट़म्स पर कितना कर देना होगा।
5 फीसदी कर: क्रिम, स्किम्ड मिल्क पाउडर, बोनलेस मछली, ब्रांडेड पनीर, फ्रोजन वेजिटेबल, चाय, कॉफी, मसाले, पिज्जा, रस्क, साबुदाना, केरोसीन, कोयला, दवाएं, स्टेंट, लाइफबोट पर 5 फीसदी कर लगाया गया है। इनमें रस्क, पिज्जा, ब्रेड पर अभी तक 6 फीसदी कर लगा है। जीएसटी के बाद ये एक फीसदी सस्ती हो जाएंगी।
12 फीसदी कर: फ्रोजन मीट उत्पाद, बटर, सूखे मेवे, चर्बी, सोसेज, फ्रूट जूस, भूटिया, नमकीन, आयुर्वेदिक दवाएं, टूथ पाउडर, अगरबत्ती, कलरिंग बुक्स, पिक्चर बुक्स, छाता, सिलाई मशीनऔर सेल फोन पर 12 फीसदी कर लगेगा। इनमें से अधिकतर वस्तुएं आधे से एक फीसदी तक सस्ती होंगी।
18 फीसदी कर: अधिकतर आइटम्स इस श्रेणी में रखे गए हैं। जिनमें फलेवर्ड रिफाइंड शुगर, पास्ता, पेस्ट्रीज और केक, सूखी सब्जियां, जैम, सॉस, सूप, आईसक्रीम, इंस्टांट फ्रूट मिक्स, मिनरल वाटर, टिसू पेपर, लिफाफे, टैंपून्स, नोट बुक्स, स्टील उत्पाद, कैमरा, स्पीकर्स और मॉनिटर्स पर 18 प्रतिशत कर लगेगा। इसके अलावा इसमें और भी कुछ आइटम्स शामिल हैं।
28 फीसदी कर: च़्युइंग गम, चौकलेट, सोडा, पेंट, डियो, सेविंग क्रीम, शैंपू, डाई, सनस्क्रीन, वालपेपर, सेरेमिक टाइल्स, वाटर हीटर, डिशवाशर, वाशिंग मशीन, एटीएम, वेंडिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर, शेवर्स, हेयर क्लिप्पर, ऑटोमोबिल्स, मोटरसाइकिलें, निजी हवाई जहाजपर जीएसटी के तहत सबसे अधिक यानि 28 फीसदी कर लगेगा। इस श्रेणी में या अधिकतर वस्तुओं पर कर पहले के बराबर ही होगा।
आलोचना
कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने जीएसटी को जल्दबाजी और बिना तैयारी के उठाया कदम बताया है। राहुल राहुल गांधी ने इसे नोटबंदी की तरह बिना पूरी तैयारी के उठाया गया कदम बताया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जीएसटी के बाद देश में एक बा फिर इंस्पेक्टर राज की वापसी की बात कही है।