Advertisement
27 June 2016

चीन दौरा संक्षिप्त कर जेटली भारत लौटे

जेटली का पांच दिवसीय चीन दौरा बीते 24 जून को आरंभ हुआ था और इस दौरे का मुख्य मकसद एशियाई आधारभूत संरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) के संचालन मंडल की पहली बैठक में शामिल होना था। वित्त मंत्री बीती रात स्वदेश लौट आए। उनका चीनी वित्त मंत्री लोउ जिवेई से सोमवार को मिलने का कार्यक्रम था लेकिन यह मुलाकात रविवार को ही हो गई।

उनके अन्य कार्यक्रमों में राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग के प्रमुख शू शाओशी तथा पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के गवर्नर झु शियाओचियान से मुलाकात शामिल थी। यह मुलाकातें सोमवार को होनी थीं। अधिकारियों ने जेटली का चीन दौरा एक दिन घट कर संक्षिप्त किए जाने का कोई कारण नहीं बताया है। पंरतु यह उस समय हुआ है जब मीडिया में खबरें आईं है कि जेटली स्वामी के हमलों से नाखुश हैं जिनके दायरे में मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास भी आए हैं। वित्त मंत्री चाहते हैं कि पार्टी स्वामी पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाए।

 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Finance Minister, Arun Jaitley, visit, China, Subramanian Swamy वित्त मंत्री, अरूण जेटली, सुब्रमण्यम स्वामी, चीन दौरा
OUTLOOK 27 June, 2016
Advertisement