Advertisement
23 January 2019

आज फिर बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 13 पैसे और डीजल 19 पैसे प्रति लीटर महंगा

File Photo

देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। बुधवार को लगातार 7वें दिन भी तेल के दाम में वृद्धि हुई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 13 पैसे और डीजल के दाम 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल 71.27 रुपये और डीजल 65.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मानी जाने वाली मुंबई में भी तेल की दामों में वृद्धि हुई है।

मुंबई में पेट्रोल के दामों में 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, वहीं तेल कंपनियों ने यहां में डीजल के दाम 20 पैसे बढ़ा दिए हैं। दिल्ली और मुंबई के अलावा चेन्नई व कोलकाता में भी तेल महंगा हुआ है। चेन्नई में पेट्रोल के भाव 14 पैसे तो कोलकाता में 13 पैसे बढ़ गए हैं। वहीं, इन दोनों महानगरों में डीजल के दाम की बात करें तो चेन्नई में 21 पैसे और कोलकाता में 19 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

बढ़ी हुई कीमतों के बाद दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत 71.27 रुपये और 65.90 रुपये हो गई है। वहीं, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 73.99 रुपये, 73.36 रुपये और 76.90 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह तीनों महानगरों में डीजल की नई कीमत 69.62 रुपये, 67.68 रुपये और 69.01 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी लगातार जारी है। यही कारण है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है। बढ़ रही तेल की कीमतों पर ब्रेक लगने की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है। एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के साथ प्रतिभागियों के सौदे कम करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चा तेल 0.88 प्रतिशत गिरकर 3,842 रुपये प्रति बैरल पर आ गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में डिलिवरी वाले कच्चे तेल में 0.88 प्रतिशत की गिरावट आई है, यानी 34 रुपये की कमी देखने को मिली है, जिसके बाद कच्चा ते 3,842 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। इसमें 7,951 लॉट का कारोबार हुआ। इस बीच, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.63 प्रतिशत गिरकर 53.70 डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, ब्रेंट कच्चा तेल 0.80 प्रतिशत गिरकर 62.24 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Fuel price, increased Today, Petrol in Delhi, 13 paise, diesel 19 paise per liter
OUTLOOK 23 January, 2019
Advertisement