Advertisement
01 April 2015

पेट्रोल-डीजल की दरों में कटौती

पीटीआइ

दरों में कटौती बुधवार की आधी रात से प्रभावी होगी। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कल से 60 रुपये प्रति लीटर होगी जो फिलहाल 60.49 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 48.50 रपये प्रति लीटर होगी जो इस समय 49.71 रुपये प्रति लीटर है। यह कटौती फरवरी और मार्च में दो बार कीमत बढ़ाने के बाद हुई है। पहली बार 16 फरवरी को पेट्रोल 82 पैसे प्रति लीटर और डीजल 61 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ जबकि एक मार्च को पेट्रोल की कीमत 3.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 3.09 रुपये प्रति लीटर बढ़ी। आईओसी ने एक बयान में कहा कि पिछली बार मूल्य में हुए बदलाव के बाद से पेट्रोल और डीजल की अंतरराष्ट्रीय कीमत घटी है और रुपये-अमेरिकी डॉलर की विनिमय दर में गिरावट आई है। इन दोनों कारकों के मद्देनजर पेट्रोल तथा डीजल की खुदरा कीमत में गिरावट मुनासिब है। उक्त दोनों मौकों को छोड़कर पेट्रोल की कीमत अगस्त 2014 से 10 बार घटी और डीजल अक्टूबर 2014 से छह बार सस्ता हुआ।

महानगरों में डीजल-पेट्रोल की संशोधित खुदरा दर

पेट्रोल (प्रति लीटर)

Advertisement

महानगर       संशोधित दर    मौजूदा दर      कटौती

दिल्ली         60 रुपये              60.49 रुपये    0.49 रुपये

कोलकाता       67.48 रुपये    67.88 रुपये    0.40 रुपये

मुंबई          67.53 रुपये    68.04 रुपये    0.51 रुपये

चेन्नई         62.75 रुपये    63.26 रुपये    0.51 रुपये

 

डीजल (प्रति लीटर)

महानगर       संशोधित दर    मौजूदा दर      कटौती

दिल्ली         48.50 रुपये    49.71 रुपये    1.21 रुपये

कोलकाता       53.23 रुपये    54.31 रुपये    1.08 रुपये

मुंबई          55.69 रुपये    57.03 रुपये    1.34 रुपये

चेन्नई         51.61 रुपये    52.92 रुपये    1.31 रुपये

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पेट्रोल, डीजल, रेट, कटौती, इंडियन ऑयल, आधी रात, रुपये, डॉलर
OUTLOOK 01 April, 2015
Advertisement