Advertisement
28 July 2015

'आरकुट' के बाद 'गूगल प्‍लस' को बंद करने की तैयारी!

कंपनी ने कल गूगल प्‍लस से नाता तोड़ने के लिए एक अहम ऐलान किया है। गूगल ने घोषणा की है कि अगले कुछ महीनों में गूगल प्‍लस को दो अलग-अलग प्रोडक्‍ट - स्‍ट्रीम और फोटो के तौर पर रिस्‍ट्रक्‍चर किया जाएगा। अभी तक गूगल की यू-टयूब जैसे महत्‍वपूर्ण प्रोडक्‍ट के लिए गूगल प्‍लस प्रोफाइल होने जरूरी थी। लेकिन अब यह अनिवार्यता भी खत्‍म की जा रही है। 

गूगल का कहना है कि आने वाले महीनों में यू-ट्यूब जैसे गूगल की सभी सेवाओं के लिए आपको सिर्फ एक गूगल अकाउंट बनने की जरूरत पड़ेगी। गूगल प्‍लस में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। इसके लोकेशन शेयरिंग फीचर को गूगल हैंगआउट पर शिफ्ट किया जा रहा है। लेकिन इस तरह के बदलाव फेसबुक को चुनौती देने वाले सोशल नेटवर्क के तौर पर गूगल प्‍लस की पहचान को खत्‍म कर देंगे। 

 

Advertisement

गौरतलब है कि गूगल प्‍लस को लोकप्रिय बनाने के लिए गूगल ने अपनी कई सेवाओं के लिए इस्‍तेमाल में गूगल प्‍लस प्रोफाइल को अनिवार्य कर दिया था। लेकिन ग्राहकों में उलटा असर हुआ। गूगल ने अपने ब्‍लॉग पर लिखा है कि गूगल के सोशल नेटवर्क के साथ सबसे बड़ी समस्‍या यह है कि यह पर्याप्‍त रूप से सोशल नहीं है। साइट का लेआउट फेसबुक के परंपरागत लेआउट की तरह यूजर फ्रेंडली और लोगों को अपनी ओर खींचने वाला नहीं है। सोशल वेब कैसे काम करता है, यह बात गूगल को अभी ठीक से समझनी है।

गौरतलब है कि वर्ष 2013 के आखिर में गूगल प्‍लस के 30 करोड़ मासिक सक्रिय ग्राहक होने का दावा किया गया था जबकि एक थर्ड पार्टी एजेंसी ने यह आंकड़ा 11 करोड़ होने का अनुमान लगाया है। इससे पहले गूगल को अपनी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ऑरकुल भी बंद करनी पड़ी थी। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गूगल, गूगल प्‍लस, ऑरकुट, सोशल नेटवर्किंग साइट, इंटरनेट, कंपनी, ऑनलाइन
OUTLOOK 28 July, 2015
Advertisement