Advertisement
07 October 2015

रेलकर्मियों को 78 दिनों का बोनस मंजूर

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। रेलवे ने वित्तीय संकट के बावजूद पिछले तीन वर्षों की तरह इस बार भी उत्पादकता-लिंक्ड बोनस के तौर पर 78 दिनों की राशि देने का प्रस्ताव रखा था। इसका मतलब यह हुआ कि इस महीने रेल कर्मचारियों को बतौर बोनस 8897 रुपये मिलेंगे। इससे रेलवे पर 800 करोड़ रुपये से अधिक का बोझ पड़ने की संभावना है।

सन 2011-12, 2012-13 और 2013-14 में भी रेल कर्मचारियों को बतौर पीएलबी 78 दिन की दिहाड़ी दी गई थी।

               

Advertisement

               

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Cabinet Committee, PLB, Railway Employee, Bonus, रेल कर्मचारी, बोनस, पीएलबी
OUTLOOK 07 October, 2015
Advertisement