Advertisement
07 December 2015

जीएसटी पर सही दिशा में आगे बढ़ रहा है देश: पनगढि़या

पनगढि़या ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों पर सीआईआर्ई के सम्मेलन में कहा हम इस :जीएसटी: पर सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। मुझे आशा है कि हम इस पूरे मुद्दे को सुलझा लेंगे। जीएसटी के इस प्रमुख कर सुधार के तहत इसमें कई तरह के केंद्रीय एवं राज्य कर समाहित हो जाएंगे जिससे विभिन्न किस्म के करों संख्या कम होगी।  इस तरह अनुपालन लागत कम होगी। जीएसटी के साथ ही केंद्रीय बिक्री कर (सीएसटी) को बोझ भी खत्म हो जाएगा।

संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के मुताबिक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और रीयल एस्टेट विधेयक को इस सप्ताह राज्य सभा में चर्चा के लिए सूचीबद्ध रखा गया है। जीएसटी विधेयक पर हालांकि, गतिरोध बरकरार है। राज्यसभा की कामकाज परामर्श समिति ने जीएसटी विधेयक पर विचार और पारित करने के लिए चार घंटे का समय रखा है।

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मद्देनजर राजकोषीय घाटे का लक्ष्य प्राप्त करने से जुड़े सवाल पर पनगढि़या ने कहा, ‘सरकार प्रतिबद्ध है। वेतन आयोग की रपट चालू वित्त वर्ष में ज्यादा समय अपना असर नहीं डालेगी। बहुत से बदलाव होंगे। उम्मीद है जीएसटी लागू होगा। नया बजट आएगा। वित्त मंत्राालय राजकोषीय पुनर्गठन के खाके के लिए प्रतिबद्ध है। फिलहाल यही विचार है और आप हमसे उम्मीद करते हैं हम इस पर कायम रहें।’ 

Advertisement

सीआईआई के लघु एवं मध्यम उपक्रम सम्मेलन 2015 को संबोधित करते हुए उन्होंने अपील की कि उद्योगों को मुनाफा बढ़ाने के लिए कर राहत मांगने के बजाय अपनी क्षमता में सुधार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवर्तनकारी आर्थिक वृद्धि प्राप्त करने के लिए उद्योग को उत्पादन, स्तर और क्षमता के लिहाज से कुछ बड़ा सोचना होगा ताकि घरेलू स्तर पर और विदेश में बड़े बाजारों पर कब्जा किया जा सके।

उन्होंने कहा हम बड़े परिवर्तनकारी वृद्धि के दौर में तब तक नहीं पहुंच सकते हैं ... जब तक चीन की तरह बड़ा नहीं सोचते हैं ... कर नियमों में यहां-वहां बदलाव करने से कुछ नहीं होगा .. परिवर्तनकारी वृद्धि के लिये उद्योग से बेहद अलग किस्म की मांगें आने की जरूरत है। पनगढि़या ने श्रम सुधारों की जरूरत पर भी बल दिया क्योंकि यह उन कंपनियों के लिए बाधा है जो न बहुत छोटे हैं न ही बहुत बड़े। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में एेसे श्रम कानून हैं जो छोटी कंपनियों पर लागू नहीं होते और हजारों की संख्या में कामगारों वाली बड़ी कंपनियों के लिए इनका अनुपालन आसान है। खुदरा और थोक मुद्रास्फीति के बीच सात प्रतिशत से अधिक के फर्क से जुड़ी चिंता के बीच उन्होंने कहा, वे अलग-अलग चीजों को मापते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अरविंद पनगढ़िया, नीति आयोग, जीएसटी, राज्यसभा, NITI Commission, Arvind Panagaria, GST, CST
OUTLOOK 07 December, 2015
Advertisement