Advertisement
02 October 2016

जीएसटी: सरकार के समक्ष 60,000 अधिकारियों को प्रशिक्षण देने की चुनौती

पीटीआई फाइल फोटो

नेशनल अकादमी ऑफ कस्टम, एक्साइज और नारकोटिक्स (एनएसीईएन) को केंद्र एवं राज्यों के अधिकारियों के प्रशिक्षण की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अगले कुछ महीनों में 60,000 अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है। एनएसीईएन के ताजा आंकड़े (23 सितंबर तक) के तहत अब तक 60,000 के मुकाबले 3,074 फील्ड अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। सरकार ने अगले साल अप्रैल से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने की योजना बनाई है। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के चेयरमैन नजीब शाह ने अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा, नि:संदेह हमारे समक्ष बड़ी चुनौती है क्योंकि नए कानून के बारीकियों और प्रावधानों को सीख रहे हैं। हमें उन बदलावों को स्वीकार करना होगा और नई कर व्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने के लिए मौजूदा प्रशासनिक ढांचे को पुनर्गठित करना होगा।

जीएसटी नेटवर्क में सीबीईसी अधिकारियों को पहले ही नियुक्त किया जा चुका है। जीएसटी नेटवर्क नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था का आईटी आधार है। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने संसदीय सलाहकार समिति की बैठक को कल संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जीएसटी के एक अप्रैल 2017 से क्रियान्वयन के लिए काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक सरकार निर्धारित लक्ष्य के तहत जीएसटी के क्रियान्वयन के लिए रूपरेखा का अनुपालन कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केंद्र सरकार, वस्तु एवं सेवा कर, जीएसटी, योजना, राजस्व विभाग, प्रशिक्षण, नेशनल अकादमी ऑफ कस्टम, एक्साइज और नारकोटिक्स, केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड, जीएसटी नेटवर्क, Central Govt, Goods and Services Tax, GST, Plan, Revenue Department, Training, National Acade
OUTLOOK 02 October, 2016
Advertisement