Advertisement
26 June 2017

अमेरिकी कंपनियों के पास भारत में निवेश करने का ऐतिहासिक मौका: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है। भारत में सुधार की प्रक्रिया लगातार जारी है। अभी तक भारत सरकार ने कारोबारी सहूलियत के लिए 7 हजार सुधार किए हैं। जीएसटी भी उनमें से एक हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेश भी जीएसटी के लागू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी ने बैठक के दौरान कहा कि भारत में एक जुलाई से लागू होने जा रहा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अमेरिका के बिजनेस कॉलेजों के लिए अध्ययन का विषय हो सकता है।

उन्होंने कहा कि जीएटी के लागू होने के बाद सभी राज्यों में अलग-अलग तरह के कर समाप्त हो जाएंगे। इस मौके पर पीएम ने कहा भारत की प्रगति को देखते हुए अमेरिकी कंपनियों के पास भारत में निवेश करने का यह बेहतर मौका है। इस बैठक में गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचई, अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस, एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक सहित 21 कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: gst, pm modi, modi in america, modi meets trump
OUTLOOK 26 June, 2017
Advertisement