Advertisement
18 December 2019

लॉटरी पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का निर्णय, पहली बार काउंसिल ने वोटिंग से फैसला किया

जीएसटी काउंसिल ने पहली बार वोटिंग करके देश भर में लॉटरी पर समान दर से जीएसटी लगाने का फैसला किया है। फैसले के अनुसार पूरे देश में लॉटरी की बिक्री पर 28 फीसदी की उच्चतम दर से जीएसटी लगाया जाएगा।

अभी तक फैसला आम राय से किए गए

राजस्थान के वित्त मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से पहली बार किसी मुद्दे पर राज्यों के बीच फैसले के लिए वोटिंग कराई गई। इससे पहले जीएसटी काउंसिल ने सभी मुद्दों पर फैसले आम राय से किये हैं। जीएसटी काउंसिल की 38वीं बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में दिल्ली में हो रही है।

Advertisement

जीएसटी संग्रह बढ़ाने के उपायों पर चर्चा

जीएसटी काउंसिल इस अप्रत्यक्ष कर के जरिये राजस्व संग्रह बढ़ाने पर विचार कर रही है। सरकार ने जीएसटी से चालू वित्त वर्ष के बाकी चार महीनों में हर महीने कम से कम 1.10 लाख करोड़ रुपये एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अनुपालन बढ़ाने और कर चोरी रोकने पर विचार किया जा रहा है। राजस्व बढ़ाने के लिए जीएसटी दरों में बढ़ोतरी की संभावना नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: GST Council, lottery rate, uniform rate, nirmala sitharaman, gst rate
OUTLOOK 18 December, 2019
Advertisement