03 July 2017
जीएसटी का असर: महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानें कितनी ढीली होगी आपकी जेब
खबरों के अनुसार जुलाई से एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदने के लिए अपनी जेब अब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। जीएसटी लागू किए जाने और सब्सिडी में की गई कटौती से गैस सिलेंडर 32 रुपए तक महंगा हो जाएगा।
जानकारों के मुताबिक जो ग्राहक सब्सिडी के पात्र हैं, उन्हें जून तक दी गई 119.85 रुपए की सब्सिडी में कटौती की गई है। नई अधिसूचना के मुताबिक, अब सिर्फ 107 रुपए ही उनके बैंक खाते में आएंगे। परिणामस्वरूप हर सिलिंडर पर 32 रुपये और ज्यादा देने होंगे।
गौरतलब है कि एलपीजी को जीएसटी के 5 प्रतिशत के स्लैब में रखा गया है। पहले कई राज्यों को एलपीजी के लिए टैक्स नहीं देना होता था, जबकि कुछ राज्यों को 2 से 4 प्रतिशत तक वैट देना होता था। जीएसटी लागू किए जाने के बाद उन राज्यों में एलपीजी सिलिंडर की कीमत में वृद्धि हो जाएगी।