19 February 2015
अदालत 4 मार्च से 2जी मामले की बहस सुनेगी
विशेष सीबीआई जज ओ पी सैनी ने मामले पर बहस सुनने की तारीख 4 मार्च तय की है। बचाव पक्ष के वकील ने मामले के रिकार्ड को पढ़ने के लिए इसके लिए समय मांगा था। सीबीआई ने आरोपी के वकील की दलील का विरोध नहीं किया।
अदालत ने कहा, यह एक महत्वपूर्ण मामला है और बचाव पक्ष को जिन भी दस्तावेजों की जरूरत है, सीबीआई उन्हें जल्द उपलब्ध कराए। एक बार आरोप तय होने के बाद मैं रोजाना के आधार पर इसकी सुनवाई करूंगा। उसके बाद इसे टाला नहीं जाएगा।
सुनवाई के दौरान वरिष्ठ सरकारी वकील के के गोयल ने अदालत को सूचित किया के मामले से संबंधित सभी रिकार्ड की बारीकी से जांच की गई है। इस प्रतियां पहले ही आरोपियों को दे दी गईहै। अदालत ने कहा कि वह 4 मार्च को श्यामल घोष की जमानत अजर्ी पर बहस सुनेगी।