Advertisement
08 November 2016

1978 में भी वापस लिये गये थे बड़े नोट

गूगल

रिजर्व बैंक ने अब तक सबसे बड़ा नोट 1938 और फिर 1954 में 10,000 रुपये का छापा था। लेकिन इन नोटों को पहले जनवरी 1946 में और फिर जनवरी 1978 में वापस ले लिया गया। रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। जनवरी 1946 से पहले 1,000 और 10,000 रुपये के बैंक नोट प्रचलन में थे। इसके बाद 1954 में 1,000 रुपये, 5,000 रुपये और 10,000 रुपये के बैंक नोट जारी किये गये। इन सभी को जनवरी 1978 में वापस ले लिया गया।

नवंबर 2000 में एक हजार रुपये का नोट फिर जारी हुआ। इससे पहले अक्तूबर 1987 में 500 रुपये का नोट चलन में लाया गया। तब महंगाई के मद्देनजर चलन में भारी संख्या में जारी नोटों को नियंत्रिात करने के लिये इसे जारी करने को उचित ठहराया गया।

देश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब 2,000 रुपये का नोट चलन में लाया जायेगा।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार मध्यरात्रि से 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा करते हुये कहा कि 500 रुपये और 2,000 रुपये का नया नोट जारी किया जायेगा। ये नोट 10 नवंबर को ही जारी कर दिये जायेंगे।

इससे पहले वाटरमार्क में अशोक स्तंभ वाला 10 रुपये का नोट 1967 और 1992 के बीच जारी किये गये। 20 रुपये का नोट 1972 और 1975 के बीच, 50 रुपये का नोट 1975 और 1981 तथा 100 रुपये का नोट 1967 और 1979 के बीच जारी किया गया। इस दौरान जो भी बैंक नोट जारी किये गये उनमें वाटरमार्क में अशोक स्तंभ के अलावा विग्यान एवं प्रौद्योगिकी, भारतीय कला के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति से जुड़े प्रतीकों को नोट में छापा गया। वर्ष 1980 में सत्यमेव जयते को राष्टीय चिन्ह में पहली बार शामिल किया गया।

अक्तूबर 1987 में पहली बार 500 रुपये का बैंक नोट महात्मा गांधी की तस्वीर और वाटरमार्क में अशोक स्तंभ के साथ जारी किया गया। इसके बाद महात्मा गांधी श्रंखला के बैंक नोट -- 1996 में पांच रुपये (नवंबर 2001 में जारी हुआ), 10 रुपये का नोट जून 1996, 20 रुपये का नोट अगस्त 2001 में, 50 रुपये का नोट मार्च 1997 में, 100 रुपये का जून 1996 में, 500 रुपये का नोट अक्तूबर 1997 में और 1,000 रपये का नोट 2000 में जारी किया गया।

इसके बाद 2005 में महात्मा गांधी श्रंखला का नया नोट 10, 20, 50 और 100, 500 और 1,000 रुपये के नोट में जारी किये गये।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 08 November, 2016
Advertisement