Advertisement
22 June 2016

अगर नीति आयोग की चली तो सुरेश प्रभु रेल बजट पेश करने वाले आखिरी रेल मंत्री होंगे

google

अंग्रेजी मीडिया के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय ने ही इस मसले पर नीति आयोग से सलाह मांगी थी। जिसके जवाब में आयोग ने प्रधानमंत्री को 20 पन्नों की एक रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट का सार यह है कि रेल बजट अलग से पेश करना अब बंद कर दिया जाना चाहिए। पीएमओ इस सिफारिश पर जल्दी ही अमल कर सकता है। इस बारे में उसकी आर्थिक विभाग, वित्त सचिव और कैबिनेट सचिव से बात हो चुकी है। 

आयोग के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय ने रिपोर्ट में कहा है कि ब्रिटिश राज के समय से चली आ रही इस परंपरा को ढोते रहने का कोई मतलब नहीं है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कैसे रेल बजट को आम बजट के साथ ही पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट में इसे बेकार का खर्च बताया गया। आयोग के एक और अर्थशास्त्री किशोर देसाई ने कहा कि रेल बजट कभी अपने उद़देश्‍य को पा नहीं सका। यह एक तरह से बोझ बन गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रेल मंत्री, सुरेश प्रभु, नीति आयोग, रेल बजट, पीएमओ, सिफारिश, रेल बजट, आम बजट, railway, budget, suresh prabhu, pmo, niti aayog
OUTLOOK 22 June, 2016
Advertisement