Advertisement
24 February 2017

नोटबंदी ने वैक्यूम क्लीनर की तरह नकदी को सोख लिया : आईएमएफ

google

आईएमएफ के एशिया और प्रशांत विभाग के सहायक निदेशक पॉल ए कैशीन ने पीटीआई भाषा से कहा, आपने गैर परंपरागत मौद्रिक नीतियों के जरिये हेलीकॉप्टर से पैसा गिराने के बारे में सुना होगा। इसी तरह नोटबंदी की पहल को वैक्यूम क्लीनर की तरह लिया जा सकता है।

आईएमएफ ने भारत पर अपनी वार्षिक कंट्री रिपोर्ट जारी की है। कैशीन ने इस बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, यह नकदी को सोखने जैसा है। बाद में वैक्यूम क्लीनर उलटा चलकर पैसा डाल रहा है, हालांकि इसकी रफ्तार काफी धीमी है।

इससे नकदी का संकट पैदा हुआ है जिससे उपभोग पर प्रतिकूल असर पड़ा है। बाजार में नकदी के संकट के मद्देनजर आईएमएफ ने अपनी रिपोर्ट में भारत सरकार से नए बैंक नोटों को डालने का काम तेजी से करने को कहा है। जरूरत होने पर अस्थायी छूट मसलन ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में पुराने नोटों के इस्तेमाल की अनुमति देने को कहा गया है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आईएमएफ, नोटबंदी, भारत, पीएम मोदी, pm modi, note ban, IMF, india
OUTLOOK 24 February, 2017
Advertisement