Advertisement
08 August 2016

भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार का रास्ता मुश्किल भरा : सिटीग्रुप

google

वैश्विक वित्तीय सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी के मुताबिक फरवरी-मार्च 2016 में मासिक निवेश सूचकांक बढ़कर पांच साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। एेसा डीजल, बिजली, सीमेंट, बीटूमेन, पूंजीगत उत्पादों के आयात और वस्तुओं की गतिविधियों के संकेतकों के सकारात्मक होने के मद्देनजर भी हुआ। अप्रैल-मई 2016 में यह अनुमान बरकरार नहीं रहा।

मध्यम अवधि में सतत वृद्धि दर के लिए निवेश में मजबूत सुधार आवश्यक है। दरअसल, निजी क्षेत्र की निवेश वृद्धि में कमी अर्थव्यवस्था के लिए चिंता का विषय है। मासिक मिश्रित निवेश संकेतक का निर्माण निवेश चक्र की समय पर होने वाली प्रगति पर नजर रखने के लिये किया गया है।

यह मौजूदा चक्र की स्थिति के बारे में उसकी पिछली स्थिति से तुलना करते हुये एतिहासिक दृष्टिकोण भी पेश करता है।सिटीग्रुप मासिक निवेश संकेतक को बनाने के लिये 14 विभिन्न मासिक संकेतकों और तीन तिमाही संकेतकों का इस्तेमाल करता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था, सुधार, सिटी ग्रुप, निवेश, सूचकांक, अनुमान, चुनौती, indian economy, citigroup, reformation, expectation, challenge, stock exchange
OUTLOOK 08 August, 2016
Advertisement