Advertisement
30 December 2020

आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 दिन बढ़ी, GST रिटर्न दाखिल करने की तारीख भी 28 फरवरी तक बढ़ी

File Photo

सरकार ने आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 10 दिन बढ़ाते हुये इसको अब 10जनवरी 2021 कर दिया है। इसके साथ ही जीएसटी का वार्षिक रिटर्न भरने के साथ ही कई अन्य तरह के रिटर्न भरने की भी तिथि बढ़ायी गयी है। 

आयकर विभाग ने आज यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि कोरोना काल के मद्देनजर विभिन्न तरह के नियामक अनुपालनों के लिए करदाताओं को राहत दी जा रही है। आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 दिसंबर की गयी थी जिसे अब बढ़ाकर 10 जनवरी 2021 कर दिया गया है।

सरकार ने इसके साथ ही वस्तु एवं सेवाकर कानून की धारा 44 के तहत वार्षिक रिटर्न भरने की अंतिम तिथि को 31 दिसंबर 2020 से बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 कर दिया है।

Advertisement

आयकर विभाग ने कहा कि करदाताओं द्वारा की जा रही सामनाओं के मद्देनजर आयकर रिटर्न , कर ऑडिट रिपोर्ट विवाद से विश्वास स्कीम के तहत घोषणा करने की अवधि बढ़ायी गयी है। अब विवाद से विश्वास स्कीम की अंतिम तिथि 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 जनवरी 2021 कर दी गयी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: IT Return, GST, जीएसटी रिटर्न, आईटी रिटर्न
OUTLOOK 30 December, 2020
Advertisement