Advertisement
11 May 2015

कामथ बने ब्रिक्स बैंक के प्रमुख

एएफपी

एक साल के अंदर परिचालन शुरू करने वाले इस बैंक में कामथ का कार्यकाल पांच साल का रहेगा। वित्त सचिव राजीव महर्षि ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कामथ को एनडीबी का अध्यक्ष बनाया गया है और बैंक का मुख्यालय शंघाई में होगा। समझौते के मुताबिक, इस बैंक का पहला अध्यक्ष बनाने का अधिकार भारत को ही है।

ब्रिक्स देशों की कुल जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद दर) लगभग 16 खरब डॉलर की है जबकि पूरी दुनिया में इसकी आबादी 40 प्रतिशत है। आईसीआईसीआई बैंक में एक दशक से भी अधिक समय तक कार्यरत कामथ सन 1988 में एशियाई विकास बैंक, मनीला के निजी क्षेत्र विभाग में अपनी सेवाएं देने चले गए थे।

एडीबी में उनका मुख्य कार्य चीन, भारत, इंडोनेशिया, बांग्लादेश और अन्य उभरती अर्थव्यवस्‍थाओं की विभिन्न परियोजनाओं की निगरानी करना था। ब्रिक्स विकास बैंक के गठन की प्रबल हिमायत करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल कहा था कि भारत 2014 के अंत तक ‌इस वित्तीय संस्‍थान के समझौते पूरे होने की उम्मीद करता है और इसका परिचालन 2016 में शुरू करने की अपेक्षा रखता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BRICS, India, Russia, Brazil, China, S. Africa, New Development Bank, Shanghai
OUTLOOK 11 May, 2015
Advertisement