Advertisement
25 September 2015

औसतन 16,800 रुपये बढ़ेगा मारुति के कर्मचारियों का वेतन

file photo

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ल‍िमिटेड के प्रबंधन और गुड़गांव व मानेसर प्‍लांट के कर्मचारियों के बीच वेतन को लेकर समझौता हो गया है। समझौते के तहत कर्मचारियों के वेतन में औसतन 16,800 रुपये की मासिक वेतन वृद्धि होगी। यह वृद्धि तीन साल के दौरान लागू की जाएगी। 

यह वेतन समझौता इस साल अप्रैल से लागू होगा। तीन साल के इस समझौते के तहत कर्मचारियों को उनकी बढ़े वेतन का 50 प्रतिशत पहले साल मिलेगा जबकि बाकी 25-25 प्रतिशत वेतन वृद्धि अगले दो साल के दौरान दी जाएगी। मारुति उद्योग कामगार संघ के महासचिव कुलदीप जांघू ने पीटीआई भाषा से कहा, मारुति सुजुकी पावरट्रेन सहित पहली बार गुड़गांव और मानेसर कारखाने की कर्मचारी यूनियनों का प्रबंधन के साथ कल शाम एक सौहार्दपूर्ण समझौता हुआ है। उन्होंने बताया कि समझौते के तहत, प्रति कर्मचारी प्रतिमाह औसतन 16,800 रुपये की वृद्धि होगी जिसमें से 8,430 रुपये पहले वर्ष में दिए जायेंगे जबकि शेष 4,200-4,200 रुपये वृद्धि दूसरे और तीसरे वर्ष में होगी। कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच वार्ता का दौर इस वर्ष अप्रैल से चल रहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, प्रबंधन, कर्मचारी, वेतन, बढ़ोतरी, ट्रेड यूनियन
OUTLOOK 25 September, 2015
Advertisement