Advertisement
13 January 2017

नोटों का अत्यधिक इस्तेमाल समाज के लिए नुकसानदेह : जेटली

google

वित्त मंत्री ने इस बात पर संतोष जताया कि डिजिटलीकरण उम्मीद से अधिक तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि डाकघरों को बैंक में बदलना अगली क्रांति होगी। एयरटेल के भुगतान बैंक के उद्घाटन के बाद जेटली ने नोटबंदी की विपक्षी दलों द्वारा की जा रही आलोचनाओं के मद्देनजर कहा कि जब करेंसी या नकदी का आविष्कार नहीं हुआ था तब भी शिकायतें रही होंगी या फिर कल को इसे खत्म कर दिया जाता है तो भी शिकायतें रहेंगी।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के परिप्रेक्ष्य में देखा जाए, तो इसका मकसद कागज की करेंसी को डिजिटल अर्थव्यवस्था से बदलना है। यह विस्तार किन्हीं भी टिप्पणीकारों के अनुमान से कहीं तेजी से हो रहा है और इसकी वजह स्पष्ट है।

वित्त मंत्री ने कहा, लोग यह समझने लगे हैं कि करेंसी नोटों का अत्यधिक इस्तेमाल समाज के लिए बाधक है। जो चल रहा है कि उसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि भारत कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश की नई पीढ़ी उभरती प्रौद्योगिकियों तथा तकनीकों को काफी आसानी से अपना लेती है।

Advertisement

वित्त मंत्री जेटली ने उम्मीद जताई कि बैंकिंग क्षेत्र में और दूरसंचार खिलाडि़यों के आने के बाद वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा। डाकघरों के प्रवेश से एक नया आयाम मिलेगा।

उन्होंने कहा, यदि आपके पास डाकघर हैं, मुझे लगता है कि अगली क्रांति होने वाली है। इन 1.75 लाख डाकघरों का पूरा इस्तेमाल नहीं हो पाया है। ये डाकघर खुद को बैंक के रूप में बदलने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, जब अधिक से अधिक दूरसंचार कंपनियां मैदान में उतरेंगी तो हमें न केवल दूरसंचार कंपनियों में अधिक प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी बल्कि परंपरागत तथा बैंकिंग के नए तरीके के बीच भी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, जो आप लाने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब लेनदेन की संख्या बढ़ेगी, तो सेवा शुल्क की दरें न्यूनतम पर आएंगी। उन्होंने जैम :जनधन, आधार और मोबाइल: और डिजिटलीकरण बढ़ने से देश में बैंकिंग की लागत न्यूनतम पर आएगी। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नोटबंदी, वित्‍त मंत्री, नोट, समाज, डिजिटलकरण, कैशलेस, note ban, finance minister, note, society, arun jaitely
OUTLOOK 13 January, 2017
Advertisement