Advertisement
02 August 2016

नोटों पर महात्मा गांधी के अलावा किसी अन्य की तस्वीर का प्रस्ताव नहीं: केंद्र

गूगल

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में दो सिक्के जारी किए थे। इनमें से एक सिक्का 10 रुपये का और दूसरा सिक्का 125 रुपये का था। उन्होंने कहा कि 10 रुपये का सिक्का वितरण की श्रेणी में और 125 रुपये का सिक्का गैर वितरण की श्रेणी में जारी किया गया था। मंत्री ने कहा कि मुद्रा नोटों पर महात्मा गांधी के साथ किसी अन्य व्यक्ति की तस्वीर प्रकाशित करने का सरकार को कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने बताया कि संप्रग शासन में आरबीआई समिति ने तय किया था कि मुद्रा नोटों पर महात्मा गांधी के साथ किसी अन्य व्यक्ति की तस्वीर प्रकाशित किए जाने की अभी आवश्यकता नहीं है।

इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि सरकार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ मिलकर समय-समय पर नोटों की सुरक्षा और डिजाइन से संबंधित चीजें तय करती है। देश में बैंक नोटों के वितरण के बारे में फैसला आरबीआई द्वारा किया जाता है। जेटली ने प्लास्टिक मुद्रा नोटों से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि आरबीआई ने प्रयोग के उद्देश्य से प्लास्टिक के नोट छापने के लिए खुली निविदा प्रक्रिया के जरिये प्लास्टिक सबस्टेट हासिल करने का फैसला किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केंद्र सरकार, मुद्रा नोट, महात्मा गांधी, तस्वीर, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री, अर्जुन राम मेघवाल, राज्यसभा, डॉ. भीमराव अंबेडकर, आरबीआई, अरूण जेटली, Central Govt, Currency notes, Mahatma Gandhi, Photo, Central Minister of state for finance, Arjun Ram Meghwal, Rajya Sab
OUTLOOK 02 August, 2016
Advertisement