Advertisement
21 August 2016

अच्‍छे दिन : पिछले दो साल में महंगाई की दर छह फीसदी से आगे निकल गई

google

राजग सरकार की चिंता इस बात को लेकर ज्यादा है कि महंगाई से राहत की बातें कहीं काल्पिनक साबित न हो जाए।

जीएसटी अगले साल से लागू होना है। तय माना जा रहा है कि इस कर-व्यवस्था के लागू होने पर महंगाई बढ़ेगी। अगर लक्ष्य निर्धारित करके आगे नहीं बढ़ी तो महंगाई के मोर्चे पर सरकार को काफी मुश्किलों भरे हालात का सामना करना पड़ सकता है। सरकार की कोशिश रही है कि किसी भी सूरत में महंगाई की दर छह फीसद के पार न जाने पाए।

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के प्राचीर से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा था कि बीते दो साल में उनकी सरकार ने महंगाई को छह फीसद की हद में रखा है। हालांकि महंगाई की वृद्धि दर मामूली बढ़ोतरी के साथ छह फीसद का आंकड़ा बीते जुलाई माह में ही पार कर चुकी थी, जब उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई की दर बीते 23 माह के उच्चतम स्तर 6.07 फीसद पर पहुंच गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महंगाई, पीएम मोदी, अच्‍दे दिन, खुदरा, थोक, आर्थिक व्‍यवस्‍था, dearness, pm modi, better days, freedom speech, economics
OUTLOOK 21 August, 2016
Advertisement