Advertisement
21 April 2017

होटल में सर्विस चार्ज देना आपकी मर्जी, जारी हो गई हैं गाइडलाइंंस

google

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने गाइडलाइंस की जानकारी देते हुए कहा कि सर्विस चार्ज देना पूरी तरह से अपनी इच्छा पर होगा और यह देना जरूरी भी नहीं है। होटल या रेस्टोरेंट इसके लिए ग्राहक को बाध्य नहीं कर सकते। सभी दिशा निर्देश राज्यों को भेज दिए गए हैं। जिन पर राज्य सभी जरूरी एक्शन लेंगे।

उन्होंने कहा कि  मौजूदा कस्टमर प्रोटेक्शन बिल के तहत कानून को तोड़ने पर नए निर्देश जारी  किए गए जिसमें सजा का भी प्रावधान होगा। इससे मंत्रालय को भी मजबूत मिलेगी। कानून में सर्विस चार्ज जैसा कुछ नहीं है। यह गलत तरीके से वसूला जा रहा था। मंत्रालय को रेस्टोरेंट और होटल के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं। उनमें कहा गया था कि कस्टमर से टिप आदि के नाम पर 5 से 20 प्रतिशत सर्विस चार्ज लिया जा रहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: होटल, सर्विस टैक्‍स, कानून, सजा, प्रावधान, hotel, service tax, law, punishment
OUTLOOK 21 April, 2017
Advertisement