आयकर विभाग का नोकिया इंडिया को नया कर नोटिस
वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘नोकिया इंडिया को अन्य आकलन वर्षों के लिए कर मांग का नया नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस उससे अलग है जिसको लेकर आईटीएटी में मामला चल रहा है।’ अधिकारी ने हालांकि, यह नहीं बताया कि कितनी राशि का कर मांग नोटिस जारी किया गया अथवा आयकर विभाग ने किस कारवाई का प्रस्ताव किया है।
उल्लेखनीय है कि विभाग ने 2013 में नोकिया की भारतीय अनुषंगी को 2000 करोड़ रपये का कर नोटिस जारी किया था। यह नोटिस 2006 से विदहोल्डिंग टैक्स नियमों के उल्लंघन के लिए जारी किया गया।
नोकिया की मोबाइल इकाई को अब माइकोसाफ्ट को बेच दिया गया है लेकिन कर विवाद में फंसे चेन्नई कारखाने को इस सौदे से अलग कर दिया गया। अधिकारी ने बताया, ‘कंपनी को नए नोटिस जारी किए गए हैं। अब कंपनी चाहती है कि इन नोटिसों को साझा समझौता प्रक्रिया (एमएपी) के तहत जारी मौजूदा वार्ताओं में शामिल कर लिया जाए। भारत व फिनलैंड के अधिकारियों की शीघ्र ही बैठक होगी जिसमें आगे कार्रवाई का फैसला किया जाएगा।
संपर्क करने पर इस दूरसंचार कंपनी ने कहा, नोकिया को कर अधिकारियों से एक दावा मिला है। मोटे तौर पर यह पहले विवाद जैसा ही है इसलिए हमें इसमें कुछ और नहीं कहना। सरकार कर प्रणाली को अधिक विश्वसनीय व निवेशक अनुकूल बनाने के लिए लंबित कर विवादों को जल्द से जल्द सुलझाने पर जोर दे रही है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले माह कहा था, ‘कर विवादों का समाधान न्यायिक प्राधिकरणों के जरिये, विचार-विमर्श के जरिये या बाकी मामलों में इस्तेमाल किए गए अन्य तरीकों से निकाला जा सकता है।’