Advertisement
02 November 2015

बिना सब्सिडी वाले एलपीजी के दाम 27.50 रुपये बढ़े

तेल कंपनियों ने दिल्ली में विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में 142.56 रुपये प्रति किलोलीटर या 0.3 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है। इस कटौती के बाद कीमत घटकर 43,041.61 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई। इससे पहले, एक अक्टूबर को एटीएफ के दाम में 5.5 प्रतिशत या 2,245.92 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

विभिन्न हवाई अड्डों पर विमान ईंधन की कीमत स्थानीय बिक्री कर या मूल्य वर्द्ध‌ित कर (वैट) पर निर्भर करेगी। एयरलाइंस की परिचालन लागत में एटीएफ हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक है और कीमत में कटौती से नकदी समस्या से जूझ रही कंपनियों के लिए थोड़ी राहत मिलेगी। साथ ही तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 27.5 रुपये बढ़ा दी है। ग्राहकों को सब्सिडी वाले सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद इसका उपयोग करना पड़ता है।

दिल्ली में अब बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत 545 रुपये होगी। इससे पहले, एक अक्टूबर को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस की कीमत में 42 रुपये की कटौती की गई थी। सार्वजनिक क्षेत्र की तीन ईंधन कंपनियों- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम तथा भारत पेट्रोलियम महीने में एक बार विमान ईंधन तथा बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की दरों में संशोधन करती हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: LPG, Petro price, ATF, वैट, विमान ईंधन, सब्सिडी रहित, आईओसी
OUTLOOK 02 November, 2015
Advertisement