Advertisement
19 March 2017

'भारत में नोटबंदी का कदम पत्थर को अंडे से मारने जैसा'

google

उन्होंने कहा कि वास्तव में भारत सरकार ने भ्रष्टाचार के नये रास्ते खोले हैं।

कुर्ज ने पीटीआई भाषा से विशेष बातचीत में कहा, ....जहां तक मैं स्थिति को समझता हूं यह :नोटबंदी: कदम पत्थर को अंडे से मारने का प्रयास साबित हुआ है।

उन्होंने कहा, मुझे इस पर काफी संदेह है कि नोटबंदी भ्रष्टाचार को समाप्त कर देगी और अधिक पारदर्शिता लाएगी। यह कदम इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिये काफी कमजोर और भरमाने वाला है।

Advertisement

कुर्ज ऑस्‍ट्रेलिया में यूनिवर्सिटी आफ ग्राज में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं।

उन्होंने कहा, सरकार ने 2,000 रुपये का नोट पेश किया है। यह प्रतिबंध नोट के मूल्य का दोगुना या चार गुना है, इसे बमुश्किल नोटबंदी कहा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई सराहनीय है लेकिन मुझे लगता है कि कुछ नोट पर पाबंदी के जरिये यह नहीं किया जा सकता है।

नोटबंदी का भारत की आर्थिक वृद्धि पर प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर कुर्ज ने कहा, अभी नोटबंदी के प्रभाव का आकलन करना जल्दबाजी होगी...। दूसरा जो आंकड़े आये हैं, वह मोटा-मोटी अनुमान है। इसमें संभवत: इसके प्रभाव को शामिल नहीं किया गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोट पर पाबंदी लगा दी। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नोटबंदी, अर्थशास्‍त्री, ऑस्‍ट्रेलिया, पीएम मोदी, pm modi, note ban, Australia, india
OUTLOOK 19 March, 2017
Advertisement